अरहर और मूंग दाल को धो ले और प्रेशर कुकर में एक कप पानी डालकर मध्यम आंच पर 1 से 2 सीटें आने तक पकाएं, अब आंच को बंद कर दे, और प्रेशर अपने आप खत्म होने दे। प्रेशर खुलने पर दाल को चेक कर ले, और दाल को अच्छी तरह से मिक्स कर ले।
आप चाहे तो समय की बचत करने के लिए सब्जियों को दाल के साथ ही पका लें, या एक छोटे पैन में आधा कप पानी डालकर सब्जियों को नरम होने तक पका लें।
सब्जियों को पकाते समय उसमें आम की सूखी कलियां या कच्चे आम के कुछ टुकड़े डालकर पका लें।
सांभर बनाने के लिए एक कढ़ाई को गरम कर ले उसमें 2 टेबलस्पून तेलडालें और गर्म होने दे ,गरम तेल में 5 - 6 छोटे साबुत प्याज डालें, और उसे हल्कासुनहरा होने तक भून लें।
प्याज हल्का सुनहरा होने पर इसमें आधा टीस्पून राई और करी पत्ताडालें। चुटकी भर हींग, और 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर डालें । 1 टेबलस्पून सांभर मसाला डालकर भूने।
फिर दाल के मिश्रण को इसमें डालें और उबली हुई सब्जियों को भी डाल करअच्छे से मिक्स कर ले, स्वाद अनुसार नमक डालें और सांभर को उबाल आने तक पकाएं।
अब आंच (Gas) को बंद दे। सांभर को 5 मिनट तक ढक कर रखें ।
एक पैन में 1 टेबलस्पून तेल गर्म करें इसमें साबुत लाल मिर्च, 1/4 टी स्पूनराई, औरकरी पत्ता डालें अब इससे सांभर में तड़का लगाएं।
आप चाहे तो इस में हरा धनिया भी डाल सकते हैं।
गरमा- गरम सांभर को डोसा, वडा,इडली याचावल के साथ सर्व करें ।