एक बड़े बाउल में बेसन, अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च का पेस्ट, चीनी और नमक डालें। इसे अच्छे से मिक्स कर ले ।
2 कप बेसन, 1 टी स्पून अदरक का पेस्ट, 1 टी स्पून हरी मिर्च का पेस्ट, 1 टी स्पून चीनी, 1 टी स्पून नमक
मिश्रण को चलाते हुए अब धीरे-धीरे पानी मिलाते जाए और ध्यान रखें कि मिश्रण में गांठ ना पड़े।
1 कप पानी
बैटर (Batter) को 15-20 मिनिट के लिए ढककर रख दे।
15-20 मिनिट के बाद बैटर में ईनो (Eno) या बेकिंग सोडा (Baking Soda) और नींबू का रस मिलाएं।
1 टी स्पून ईनो (Eno) या बेकिंग सोडा (Baking Soda), 1 टेबल स्पून नींबू का रस
एक स्टीमिंग प्लेट या छोटी थाली को तेल से ग्रीस कर ले।
बैटर को प्लेट में डालें और समान रूप से फैला ले।
स्टीमर या किसी बड़े बर्तन में पानी उबालें बैटर वाली प्लेट को स्टीमर या बर्तन में रखें और 15-20 मिनट के लिए ढक्कन लगाकर स्टीम होने दे
स्टीम करने के बाद इसे कुछ देर के लिए ठंडा होने दें।
एक छोटे पैन में तेल गर्म करें और उसमें राई और तिल हरी मिर्च डालें और राई चटकने तक उसे भूने
2 टेबल स्पून तेल, 1 टी स्पून राई, 1 टी स्पून तिल
तड़के को ढोकला के ऊपर डाले और ऊपर कटा हरा धनिया से सजाएं।
2 टेबल स्पून कटी हुई धनिया पत्ती
ढोकला को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और इसे चटनी या हरी मिर्च के साथ परोसें।