एक बड़े बाउल में दही, बेसन, अदरक का पेस्ट, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब धीरे-धीरे पानी मिलाते हुए व्हिसर की सहायता से एक अच्छा घोल तैयार कर लें।
यदि आप मूंग दाल की कढ़ी बना रहे हैं तो मूंग दाल को आधे घंटे पहले ही भीगा दे जिससे वह सॉफ्ट हो जाए
फिर उसे पानी से निकाल कर मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना ले।
पेस्ट को दो भागों में बांट लें और एक भाग ऊपर बताए गए बेसन के घोल अनुसार इसका भी घोल तैयार कर सकते हैं।
दूसरे भाग को में एक चुटकी खाने का सोडा मिलाएं और उसकी छोटी-छोटी-बड़ी {पकौड़ी} बना कर उसे गर्म तेल में तले।
अब मध्यम आँच पर एक बड़े बर्तन में तेल गरम करें। जीरा, राई, सूखी लाल मिर्च और करी पत्ता डालें। कुछ सेकंड के लिए भून लें।
अब ऊपर बनाए गए दही के घोल को बर्तन में डालें और लगातार चलाते हुए उबाल आने तक पका लें।
कढ़ी में उबाल आने पर उसमें बड़ीया {पकौड़ी} डाल दें और अच्छे से मिला ले ।
आंच को धीमा कर दे और कढ़ी को बीच-बीच में चलाते हुए 20-25 मिनट तक पकने दे। जब तक की कढ़ी तेल ना छोड़ने लगे।
कढ़ी जब पक जाए और आपके पसंद अनुसार गाढ़ी हो जाए तो आँच बंद कर दे।
एक छोटे पैन में एक टेबलस्पून तेल गर्म करें। गरम तेल में चुटकी भर हींग, सूखी लाल मिर्च, कुछ करी के पत्ते, राई डालें। राई को चटकने दे फिर इससे कढ़ी में तड़का लगाएं।
अब कसूरी मेथी डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले और गरमा -गरम परोसे।